जागरण संवाददाता, महराजगंज: तृतीय बैच के प्रशिक्षु शिक्षिकाओं की मौलिक नियुक्ति में विद्यालय आवंटन में मनमानी को लेकर शिक्षकों में उबाल हैं। शिक्षकों ने बीएसए पर गुपचुप ढंग से 34 शिक्षिकाओं के विद्यालय नियमों की अनदेखी कर बदल दिए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। शिक्षिकाओं ने कहा कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती प्रक्रिया के तहत तीसरे बैच के 106 प्रशिक्षुओं को प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति दी जानी थी। इसमें 69 महिला प्रशिक्षुओं से विभाग ने स्कूल आवंटन के लिए तीन तीन विद्यालय का विकल्प भराया। उसी आधार पर स्कूलों का आवंटन किया गया। लेकिन 34 शिक्षिकाओं का विद्यालय गुप चुप ढंग से शिक्षिकाओं की सुविधानुसार विभाग द्वारा सुविधाशुल्क वसूल कर बदल दिया गया है। हम सभी को भी जो विद्यालय आवंटित किया गया है, वह काफी दुरूह मार्ग पर है। अधिकांश विद्यालयों पर जाने के लिए कोई साधन नहीं है। जबकि महिलाओं को सुगम मार्ग पर विद्यालय आवंटित किया जाना चाहिए। लेकिन यहां शासनादेश की अनदेखी की गई है। हम सभी के विद्यालयों को भी परिवर्तित कराया जाय। इस दौरान दीप्ति सिंह, स्वाति, कविता, उषा, नीतू कुमारी, ऋतु कांता, फरहा खानम, सना आतिया, रेनू, साबिया, पूनम गुप्ता, सीमा देवी, लक्ष्मी देवी, कंचन पटेल, तनूजा चौरसिया, रजनी निरंजन आदि कई शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Write comments