📌स्कूल चलो अभियान पहली से 1परिषदीय स्कूलों में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान पहली अप्रैल से चलाया जाएगा। शासन ने पहली बार स्कूल चलो अभियान के लिए बजट का भी प्रावधान किया है। इसके तहत ब्लाक स्तर पर बीआरसी को 10-10 हजार रुपये, न्याय पंचायत स्तर पर 2500-2500 रुपये व विद्यालयों को पांच-पांच सौ रुपये दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 मार्च को घोषित किए जाएंगे। खास बात यह है कि परीक्षा में जिन बच्चों ने सादी कापी जमा की है, उन्हें भी अगली कक्षा के लिए पदोन्नति दे दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा में शामिल न होने वाले बच्चों को भी अगली कक्षा में पदोन्नति देने का निर्देश है। इस वर्ष कक्षा दो से आठ तक की परीक्षा में सभी बच्चों को मुद्रित प्रश्नपत्र व सादी कापियां उपलब्ध कराई गई थीं। बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड देने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं शासन ने इसके लिए विद्यालयों को अलग से बजट भी आवंटित किया है। इसके बावजूद सेवापुरी विकास खंड के कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंकपत्र कम पड़ गए। प्राइमरी पाठशाला, कालिकाधाम के प्रधानाध्यापक विनोद सिंह का कहना है कि विद्यालय में 225 बच्चे विभिन्न कक्षाओं में पंजीकृत हैं, जबकि एनपीआरसी से रिपोर्ट कार्ड महज 155 ही मिले हैं। इसी प्रकार ओदरहां, गैरहां, मङिायार, ईशरवार, करधना समेत कई अन्य विद्यालयों को भी पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष रिपोर्ट कार्ड कम मिले हैं। इन विद्यालयों के शिक्षक परेशान हैं।1 खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति के अनुसार रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए हैं। परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों को रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया जाएगा। विद्यालयों में मनेगा उत्सव बेसिक शिक्षा परिषद ने 30 मार्च को सभी विद्यालयों में उत्सव मनाने का निर्देश दिया है। इस मौके पर मेधावी बच्चों, उत्कृष्ट अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में ग्राम प्रधान व अभिभावकों को बुलाया जाएगा। इस मौके पर हलुआ बनाने का निर्देश भी है।
No comments:
Write comments