जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने कहा कि स्कूल चलो अभियान एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक चलेगा। नवीन शैक्षिक सत्र में चार चरणों में चलने वाले अभियान के तहत यह कोशिश हो कि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलों में कराया जा सके। बीएसए सोमवार को यहां नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल में स्कूल चलो अभियान को लेकर आयोजित जागरुकता शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान का पहला चरण एक से तीस अप्रैल तक चलेगा। अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलों में कराया जाना है। इसके लिए शिक्षक, शिक्षामित्र, ब्लाक व न्याय पंचायत समन्वयक क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनका सहयोग लें। अभिभावकों को शिक्षा के महत्व पर चर्चा कर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। बीएसए ने कहा कि ब्लाक स्तर पर ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर स्कूलों में नामांकन की कार्ययोजना समय रहते तैयार कर ली जाए। ग्राम स्तर पर भी शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएं। 31 मार्च तक बच्चों को प्रोन्नत तथा नामांकन का कार्य भी पूरा कर लिया जाए। शिविर को खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना अजय कुमार तिवारी ने भी संबोधित करते हुए नवीन एवं प्रोन्नत विद्यार्थियों के नामांकन, अध्यापक व छात्र उपस्थिति, बच्चों के ठहराव व 30 मार्च को मनाए जाने वाले विद्यालय उत्सव पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। संचालन मुहम्मद तारिक ने किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ तारकेश्वर शुक्ल, नगर समन्वयक इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, अनिल मिश्र, राजेश सिंह, विकास कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे
No comments:
Write comments