हरदोई: परिषदीय विद्यालयों से बर्खास्त हुए शिक्षक शिक्षिकाओं की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। टीइटी अंक पत्र में गड़बड़ी मिलने के बाद उनकी सेवा तो समाप्त ही कर दी गई है। बर्खास्त सभी 66 शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित थाने पर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। 1शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 2004 में प्रदेश में कुल 10 हजार भर्ती हुई थीं। हरदोई में 315 शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्त हुए थे। अगस्त 2014 में बीएसए ने सभी को नियुक्ति पत्र जारी किए थे। भर्ती का आधार टीइटी 2011 ही थी। नियुक्ति के बाद सभी नौकरी करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी कुछ दिन पूर्व जब फर्जीबाड़े का जिन्न बाहर निकला था तो इन सभी के अंक पत्रों का भी आन लाइन सत्यापन कराया गया। बीएसए डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया गया था और उसी का कोई जवाब न मिलने पर सभी को बर्खास्त कर दिया गया। बीएसए डा. मिश्र ने बताया कि इन सभी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया था। मंगलवार को बीएसए ने इन सभी विकास खंडों के बीइओ को सभी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। यह सभी अगस्त 2014 से नौकरी कर रहे हैं जोकि अब अवैध मानी गई है और उनसे वेतन वसूली भी की जाएगी। बीएसए ने बताया कि पूरी कार्रवाई का जिलाधिकारी से लेकर शासन तक को पत्र भेज दिया गया है।आते आते मिली नौकरी, जाते जाते बर्खास्तगी : यह संयोग ही रहा कि आते आते बीएसए ने जिन्हें नौकरी दी थी, शैक्षिक सत्र की समाप्ति पर जाते जाते वही बीएसए के हाथों से ही बर्खास्त हो गए। विभागीय जानकारों के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया पूर्व से ही चल रही थी। बीएसए डा. ब्रजेश मिश्र ने अगस्त 2014 में कार्यभार ग्रहण किया और एक दो दिन बाद ही शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। वह लोग नौकरी भी करने लगे लेकिन जांच हुई तो गड़ब़ड़ी सामने आ गई। टीइटी अंक पत्रों में गड़बड़ी के आरोप में बीएसए ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। जानकारों का कहना है कि शैक्षिक सत्र समाप्त हो रहा है और बीएसए डा. मिश्र की भी पदोन्नति हो गई है। माना जा रहा है कि पदोन्नति के बाद उन्हें हरदोई से दूसरे ऊंचे पद पर जाना है। अब बीएसए के हाथों आते आते जिन्हें नौकरी मिली वही अब बर्खास्त हो गए हैं
साभार- दैनिक जागरण
अधिक जानकारी हेतु सम्बन्धित लिंक का अवलोकन करे
📌हरदोई : टीईटी अंक पत्रों में गड़बड़ी पर 66 शिक्षक-शिक्षिकाएं बर्खास्त , सत्यापन में टीइटी के अंक पत्रों में मिली थी गड़बड़ी 👉 http://www.primarykamaster.in/2016/03/66.html
No comments:
Write comments