जागरण संवाददाता, सीतापुर : नौकरी पाने के बाद से तनख्वाह की आस संजोए 896 शिक्षक व समायोजित शिक्षकों की सोमवार को विभाग ने हैप्पी होली का तोहफा दिया है। शैक्षिक प्रपत्रों का सत्यापन होने के बाद बीएसए ने इनके वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिए हैं। बीएसए ने लेखा कार्यालय में वेतन बिल तैयार करने के लिए भेज दिया है। बिल सत्यापन होने के बाद शिक्षकों के खाते में पहली सेलरी पहुंच जाएगी। पिछले कई माह से शिक्षकों की भर्ती करके उन्हें तैनाती दे दी गई, लेकिन हजारों शिक्षकों को अपनी पहली सेलरी का बेसब्री से इंतजार था। सोमवार को बीएसए संजीव कुमार सिंह ने 90 समायोजित शिक्षक, 738 प्रशिक्षु शिक्षक तथा 68 गणित व विज्ञान के शिक्षकों के वेतन भुगतान के आदेश दे दिए हैं। इन सभी 896 शिक्षकों का वेतन जारी करने के लिए लेखा कार्यालय दस्तावेज भेज दिए गए हैं। यहां पर सभी शिक्षकों के वेतन बिल तैयार करके इसे कोषागार कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी बिलों का सत्यापन करके बैंक के माध्यम से खातों में पैसा स्थानांतरित कर दिया जाएगा। कई शिक्षकों ने बताया कि उनकी ख्वाहिश है कि पहले वेतन से माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों के लिए कोई खास तोहफा व अंगवस्त्र भेंट करेंगे
No comments:
Write comments