जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : साक्षर भारत मिशन प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर निराकरण की मांग की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विकास चन्द्र कौशिक की अगुवाई में सोमवार को मिले प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि सितंबर 2015 से जनवरी 2016 का मानदेय लंबित होने के कारण आर्थिक संकट से जीवन यापन दुरूह हो गया है। जिले के 1199 ग्राम पंचायतों में से अभी तक 814 ग्राम सभाओं में प्रेरक की नियुक्ति हो सकी है, शेष रिक्त पदों पर अविलंब तैनाती की जाए। प्रेरकों को कंटीजेंसी व सर्वे का भुगतान खाते में होने के बाद भी अब तक नहीं दिया गया। प्रेरकों का प्रशिक्षण एक वर्ष पूर्व होने के बाद भी प्रशिक्षण प्रमाणपत्र अब तक प्राप्त नहीं हो सका है। प्रेरकों को तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी 22 माह का मानदेय भुगतान अवशेष होने की बात सामने रखी। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष विजय नाथ पांडेय, महामंत्री श्रीराम पांडेय समेत रमेश चन्द्र, प्रियंका यादव, अवधेश कुमार शामिल रहे। बीएसए अजय कुमार सिंह ने मांगों पर विचार करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।समस्याओं का शीघ्र होगा निदान : बीएसए
No comments:
Write comments