महराजगंज : सत्य, निष्ठा, ईमानदारी और बेहतर सोच हो तो किसी भी स्थान पर कार्य कर समाज के सामने आईना प्रस्तुत किया जा सकता है। कम से कम जिले के पनियरा विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार को देखकर तो ऐसा ही लगता है। एक तरफ जहाँ सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर हर रोज सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं पनियरा विकास खण्ड का पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार लोगों के सामने एक नजीर पेश कर रहा है। यहाँ के कुशल अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपनी कड़ी मेहनत, सत्य, निष्ठा एवं ईमानदारी से बेहतर शैक्षणिक माहौल का सृजन किया है। जिसकी बदौलत बच्चे कुशाग्र बुद्धि के बन रहे हैं। यहाँ के सभी बच्चे पूरे गणवेश में विद्यालय आते हैं प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल ने अपने पैसे से सभी छात्र-छात्राओं का आईकार्ड बनवाया है। बच्चे भी कान्वेंट बच्चों जैसा अंग्रेजी बोल लेते हैं । यहाँ के छात्र-छात्राओं को सहायक अध्यापक अशोक यादव कम्प्यूटर व वाद्य यंत्र का प्रशिक्षण देते हैं, तो वहीं अनुदेशक प्रांजल मणि सिलाई-कढ़ाई में दक्ष बनाती हैं।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments