जागरण संवाददाता, पीलीभीत : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को होली त्योहार पर वेतन नहीं मिल सका है, जिससे त्योहार का रंग फीका रहेगा। इसके पीछे वित्त एवं लेखा विभाग की ढिलाई साफ नजर आई। 72825 भर्ती प्रक्रिया में जनपद के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओ की तैनाती की गई थी। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की वेतन संबंधी सभी औपचारिकताएं समय से पहले पूरी हो चुकी है। पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के स्थायी शिक्षक-शिक्षिकाओं के खातों में फरवरी माह का वेतन आ गया। नवनयुक्ति शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन का टोकन वित्त एवं लेखा विभाग ने विलंब से लिया। इस वजह से शिक्षकों के खातों में फरवरी का वेतन नहीं जा सका। इस वजह से शिक्षक-शिक्षिकाओं का होली त्योहार फीका रहेगा। इधर, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष पवन सिन्हा ने बताया कि नवनियुक्ति शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका है। वेतन का टोकन समय से नहीं लिया गया है। होली के बाद वेतन भिजवाने के प्रयास किए जाएंगे
No comments:
Write comments