संवादसूत्र, पलिया कलां (लखीमपुर): सर्वशिक्षा अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, विद्यालय उत्सव को आकर्षक बनाने के इरादे से जिला स्तर से लेकर एनपीआरसी स्तर तक कवायद चल रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को मरूआ पश्चिम प्राथमिक विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को विभागीय मंशा से अवगत कराते हुए सर्व शिक्षा अभियान की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे गए।1बैठक में एनपीआरसी अरूण कुमार मौर्या ने कहा कि 30 मार्च को स्कूलों में परीक्षाफल का वितरण किया जाएगा। इसे समारोह पूर्वक मनाया जाना है, जिसे विद्यालय उत्सव का नाम दिया गया है। इस दिन जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा, विद्यालयों में हलुआ बनाया जाना है। इसके बाद एक अप्रैल से नवीन शिक्षा सत्र शुरू होगा। पहले दिन विद्यालयों से एनपीआरसी स्तर की जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके लिए उन्होंने तैयार किए गए नारों की सूची भी अध्यापकों को वितरित की। आदर्श अग्निहोत्री ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान की सफलता हर शिक्षक के कंधे पर है। हम अपना कार्य तो करें ही इस तरह के आयोजन को सफल बनाने में भी अपना सुझाव दिए। शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफलता में सहयोग की बात कही, साथ ही अपनी तरफ से सुझाव भी दिए।
No comments:
Write comments