पडरौना। टीईटी उत्तीर्ण नवनियुक्त शिक्षकों ने बकाया वेतन जल्द जारी नहीं करने पर होली पर्व के बाद डीएम कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। इससे पहले वह तीन मार्च को डीएम को पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपेंगे। यह जानकारी सोमवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश पाठक ने दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि करीब एक वर्ष से टीईटी उत्तीर्ण नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र बीएसएस कार्यालय में जमा हैं। सत्यापन के अभाव में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इनमें से दो तिहाई लोग अन्य जिलों के निवासी हैं और यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि नवनियुक्त शिक्षक तीन मार्च को डीएम को पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे। जिसमें 20 मार्च तक बकाया वेतन खाते में भेजने सहित अन्य मांगें शामिल होंगी।
वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं नवनियुक्त शिक्षक
तीन मार्च को डीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे
No comments:
Write comments