ज्ञानपुर (भदोही) : साक्षरता भारत मिशन प्रेरक वेलफेयर ऐसोसिएशन के बैनर तले हरिहरनाथ मंदिर पर आयोजित बैठक स्थायीकरण को लेकर आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने कहा शिक्षा प्रेरकों से तरह-तरह का काम तो लिया जा रहा है लेकिन पारिश्रमिक के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता है।वक्ताओं ने कहा कि प्रेरकों को अभी तक संपूर्ण साक्षरता सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसको लेकर कई बार मांग उठायी गई लेकिन कोई सुनावाई नहीं हुई। कई माह से मानदेय न मिलने से शिक्षा प्रेरकों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। मानदेय को नियमित किया जाए। कहा कि बहुद्देशीय कर्मी के रूप में पंचायती राज व्यवस्था से जोड़ते हुए समायोजन किया जाए। जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ल ने कहा कि मांग को लेकर 28 मार्च को लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करेंगे। नरेन्द्र कुमार यादव, विपिन पाठक, प्रज्ञा सिंह, समरजीत, निधि श्रीवास्तव, पूनम मौर्य, श्यामलाल यादव, वृजेश कुमार, राजेश कुमार, आशाराम, शिवलाल, गोपाल यादव आदि रहे।
No comments:
Write comments