जागरण संवाददाता, बरेली : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए भी अब जन्मतिथि खास होगी। उनका भी जन्मदिन मनाया जाएगा, वह भी समारोह पूर्वक। इस दिन बच्चों को गिफ्ट मिलेंगे और वे एक-दूसरे से कहेंगे, ‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार’। बेसिक शिक्षा विभाग यह पहल अगले शैक्षिक सत्र से करने जा रहा है। इसके पीछे कई मकसद हैं। एक तो यह कि बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपनी जन्मतिथि मालूम हो। वे इस तिथि का महत्व समझ सकें। हर बच्चे का जन्मदिन स्कूल में ही मनाया जाएगा। यह दिन बच्चे के लिए खास होगा, क्योकि इस दिन विद्यालय स्तर पर खेलकूद समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भी मौजूद होंगे। जितने भी बच्चों का जन्मदिन होगा, उसी माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाएगा। जन्म दिवस के बहाने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। बच्चों का जन्म दिन एक रंगीन बोर्ड पर लिखा जाएगा। भेंट के तौर पर बच्चे को साथी अपने हाथों से बनाए गए कार्ड दिए देंगे। बच्चे की खूबियों के साथ तमाम जानकारी भी मंच से साझा की जाएगी, ताकि बाकी बच्चे भी एक दूसरे की अच्छाइयां जान सकें। इस दिन बच्चों को प्रेरणा देने वाला व्याख्यान भी होगा, जिसमें प्रोफेशनल को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए मंच पर बुलाकर तालियां बजवाई जाएंगी। इस दिन खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। इससे बच्चे स्कूलों में अपनापन महसूस करेंगे
No comments:
Write comments