संवादसूत्र, गोला गोकर्णनाथ/ लखीमपुर: गोला कस्बे के मुहल्ला मुन्नूगंज में प्राइमरी विद्यालय की शिक्षिका की बेरहमी से उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद कातिल घर में बाहर से ताला डालकर भाग गए। शिक्षिका की सेवानिवृत्ति में सिर्फ एक दिन शेष था। घटना का पता बुधवार को सुबह चला जब उनका पुत्र अपनी दुकान खोलने पहुंचा। शिक्षिका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर बडे पुत्र व बहू पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।1शहर में मोहम्मदी रोड पुराने बाईपास के निकट सेवानिवृत्त शिक्षक नत्थूलाल का मकान है। उनकी करीब 60 वर्षीय पत्नी भागीरथी देवी मुहल्ला तीर्थ स्थित लोने सिंह प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका थीं। बुधवार की सुबह घर के अंदर उनका शव लहूलुहान हालत में पड़ा था और घर के आंगन से उसके बिस्तर तक घसीटे जाने पर खून के निशान बने हुए थे। पास ही एक सिल बट्टा और खून सने कपड़े भी पड़े थे। जिन्हें उनका छोटा बेटा सत्यप्रकाश अपने बड़े भाई के बता रहा है। आनन फानन सीओ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह, विधायक विनय तिवारी सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ मौका ए वारदात पर पहुंच गई।मृतका के पति नत्थूलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि अपने बडे पुत्र जगतप्रकाश की हरकतों से तंग आकर वह अपने छोटे बेटे के साथ हफीजपुर में रह रहा था। मृतका की हत्या के मामले में उसका बडा पुत्र व बहू शामिल है। तहरीर व जांच के आधार पर पुलिस बडे लड़के जगतप्रकाश व उसकी पत्नी आशा को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।शिक्षिका के छोटे बेटे सत्य प्रकाश ने बताया कि वह स्वयं घर के बाहर दवा का दुकान करता है और पत्नी व पिता के साथ ग्राम हफीजपुर में रहता है जबकि उसका भाई जगत प्रकाश घर के बाहर परचून की दुकान करता है और अपनी पत्नी आशा के साथ मां के घर पर ही रहता है। बताते है कि जगतप्रकाश की दुकान दो दिनों से बंद थी। तथा वह अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल लखीमपुर गया हुआ था। सत्यप्रकाश ने बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे अपनी मां के साथ खाना खाकर अपने घर हफीजपुर चला गया था। उसकी मां हमेशा घर की चाभी बाहर बनी एक दुकान पर देकर स्कूल विद्यालय चली जातीं थीं। बुधवार सुबह उसे घर का ताला बंद मिला और दुकान पर चाभी नहीं मिली तो वह मां के स्कूल गया, वहां पता चला कि भागीरथी देवी स्कूल ही नहीं पहुंची हैं। उनका फोन भी रिसीव नहीं हो रहा था। उसने वापस घर आकर ताला तुड़वाकर घर में जाकर देखा तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
No comments:
Write comments