महराजगंज : मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में प्रधान प्रतिनिधि परमानंद गुप्ता जांच करने पहुंच गए और विद्यालय के पत्र व्यवहार पंजिका पर टिप्पणी लिख दिया। इस आख्या को देखकर प्रधानाध्यापक भड़क गए । बीएसए कार्यालय पहुंच कर बहस शुरू कर दी । कर्मचारियों ने उन्हें बीएसए के आने पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया।
इधर प्रभारी बीएसए महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पत्र व्यवहार पंजिका विद्यालय का रजिस्टर होता है । उस पर शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी व उच्च अधिकारी टिप्पणी लिख सकते हैं। अन्य किसी के द्वारा इस पर लिखना नियम विरुद्ध है। जनप्रतिनिधि निरीक्षण पंजिका में अपनी टिप्पणी दर्ज कर सकते हैं।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments