हरदोई, जागरण संवाददाता: नवीन शैक्षिक सत्र की धूमधाम से शुरुआत की जा रही है। शैक्षिक सत्र की समाप्ति के दिन 31 मार्च को विद्यालय उत्सव के रूप में मनाकर बच्चों के अंक पत्र वितरित किए जाएंगे। तो एक अप्रैल को पर्व के रूप में मनाते हुए स्कूल चलो अभियान रैली की शुरुआत होगी। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए शासन स्तर से जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए जोर शोर से तैयारी शुरु कर दी गई है और इसे खास तरह से मनाया भी जाएगा। तैयारियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर 31 मार्च को विद्यालय उत्सव आयोजित होंगे। विद्यालयों को सजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा और धूमधाम से बच्चों के अंक पत्रों का वितरण किया जाएगा। वहीं एक अप्रैल से नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत एक पर्व के साथ होगी और स्कूल चलो अभियान रैली का आगाज होगा। जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायतों तक बैठकें कर रैली की शुरुआत होगी और गांव गांव प्रभात फेरी निकाल कर घर घर संपर्क किया जाएगा। शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के साथ घर घर जाएंगे और हर बच्चे को स्कूल भेजने की अपील करेंगे। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में एडीएम श्री सिंह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान में शिक्षा विभाग की सभी प्रशासन के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी मदद करेंगे
No comments:
Write comments