चित्रकूट, मुख्यालय के तुलसी पार्क में उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक अनुदेशक 28 मार्च को चित्रकूट एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने कहा कि लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में पिछले एक माह से संगठन का धरना अनवरत चल रहा है। उन्होंने कहा कि धरने में शामिल होने के लिए जिले के अनुदेशक साथी 28 मार्च को चित्रकूट एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अन्य जिलों के अनुदेशक साथी धरने में सहभागिता कर रहे हैं। धरने को चलते हुए 33 दिन हो चुके हैं। कहा कि जिले से अधिक से अधिक अनुदेशक लखनऊ चलें। महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगें नहीं मानती तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दे। जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर उपाध्याय ने संगठन में शक्ति होती है। सभी लोग लखनऊ चलकर एकजुटता का परिचय देकर ताकत दिखाएं। जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूर्ण समायोजन हमारी मांग हैं इसे लेकर ही दम लेंगे। शासन से इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में उस्मान अली, श्रुति कीर्ति सोनी, मनीषा देवी, मंदाकिनी, नरेंद्र कुमार, राम चंद्र, इंद्रेश सिंह, शिव नरेश मौर्य, विनोद सिंह व जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments