जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय शिक्षकों में कार्रवाई का भी डर नहीं रह गया है। अपने हिसाब से स्कूल पहुंचते हैं। ग्राम प्रधान पंचायत राधोपट्टी पड़री क्षेत्र ब्रह्मपुर ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय फैलहा का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुनील ंिसह, सहायक अध्यापक ओंकारनाथ और रमेश चौरसिया गैरहाजिर थे। प्रधान ने दूरभाष पर इसकी जानकारी बीएसए को दी। बीएसए ने तीनों को निलंबित करते हुए विद्यालय से ही संबद्ध कर दिया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी, सहजनवां को जांच सौंपी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार जागरूक ग्राम प्रधान ने इससे पहले भी शिक्षकों के गैरहाजिर रहने की शिकायत की थी। उनका कहना है कि अध्यापक नियमित विद्यालय नहीं पहुंचते। विद्यालय अक्सर बंद रहता है। बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। प्रधान की शिकायत के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में विद्यालय की जांच की थी। शिकायत सही पायी गयी। इसके बाद शिक्षकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन शिक्षकों के कार्य व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया। मंगलवार को प्रधान विद्यालय पहुंचे, तो तीनों अध्यापक गायब थे। प्रधान ने फिर इसकी जानकारी विभाग को दी। अध्यापक सेवा नियमावली के खिलाफ कार्य करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षकों को निलंबित किया गया है।
No comments:
Write comments