रामपुर, जासं : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को मिड डे मील में खाने के साथ फल भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही बच्चों के खाने के लिए बर्तनों की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही है। अगले शैक्षिक सत्र से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।प्रदेश सरकार की ओर से प्राइमरी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लिहाजा, बच्चों को किताबों और ड्रेस के साथ ही दोपहर का भोजन भी स्कूलों में दिया जाता है। सरकार की कोशिश है कि प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। मिड डे मील में अब तक जहां बच्चों को भोजन में दाल, रोटी, चावल आदि ही दिया जाता था, वहीं बाद में इसमें दूध भी शामिल किया गया। ताकि, गांवों के बच्चों की सेहत अच्छी रहे। इसके अलावा दोपहर के भोजन के लिए बच्चों को अपने घर से ही बर्तन लाने पड़ते हैं। अब प्रदेश सरकार ने मिड डे मील के मैन्यू में कुछ परिवर्तन किया है। मिड डे मील में अब फल भी अनिवार्य रूप से शामिल कर दिए गए हैं। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही सरकार प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के बर्तनों की भी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे बच्चों को अपने घरों से बर्तन आदि सामान न लाना पड़े और उन्हें स्कूलों में ही सभी सुविधाएं मुहैया हो सकें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि अगले शैक्षिक सत्र से नया मिड डे मील का मैन्यू लागू कर दिया जाएगा। सरकार की ओर से बच्चों के लिए बर्तनों का भी इंतजाम किया गया है।
No comments:
Write comments