परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने व शिक्षकों के कार्य में सुधार के लिए शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों को राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने की योजना लागू की गई है। इस योजना में परिषदीय स्कूलों के 19 शिक्षकों को राष्ट्रीय व 17 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रत्येक जिले से दो शिक्षकों का नाम प्रदेश में भेजा जाएगा। शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की इस प्रकिया में परिषदीय स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उन्हीं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जो 15 वर्षो तक निरंतर सहायक अध्यापक एवं 20 वर्षो तक प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर चुके हों। साथ ही उन्होंने इस पूरे कार्यकाल के दौरान बच्चों को पढ़ाने के क्षेत्र में विशेष कार्य किया हो। विकलांग बच्चों को स्कूली शिक्षा देने में सराहनीय भूमिका भी निभाई हो। इस सम्मान के लिए जिले से सूची में नाम भेजे जाने वाले शिक्षक की समुदाय में अच्छी छवि होनी चाहिए। साथ ही उसको स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के प्रति वास्तविक स्नेह भावना का होना भी अनिवार्य है। संबंधित शिक्षक द्वारा समुदाय (स्कूल) में उसकी सहभागिता व समाज का नेतृत्व करने की क्षमता भी होनी चाहिए। शिक्षक का नाम प्रदेश स्तर पर भेजते समय चयन समिति को संबंधित शिक्षक में उपरोक्त गुण संबंधी प्रपत्र भी भेजना अनिवार्य है।
No comments:
Write comments