संवाद सहयोगी, बुलंदशहर: शिक्षामित्रों ने सरकार से समायोजन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो शिक्षामित्र लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर शिक्षामित्रों का शोषण सहन नहीं किया जाएगा। बुधवार को राजेबाबू पार्क में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के सदस्य एकत्रित हुए। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि अधिकतर शिक्षामित्रों का समायोजन शिक्षक पद के लिए हो गया है, लेकिन अभी भी काफी संख्या में शिक्षामित्रों का समायोजन होना बाकी है। सरकार बचे हुए शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं कर रही है। इन शिक्षामित्रों का जल्द समायोजन नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र आन्दोलन करेंगे। जिला महामंत्री सलीम खान ने कहा कि शिक्षामित्रों को पहले बीटीसी करना अनिवार्य था। अब शिक्षामित्र एक वर्ष पूर्व बीटीसी भी कर चुके हैं, लेकिन उनका समायोजन नहीं किया जा रहा है। इस वर्ष बीटीसी की परीक्षा देने वाले शिक्षामित्रों का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाए। जिससे इन शिक्षामित्रों को भी समायोजन होने का लाभ मिल सके। इस दौरान राकेश चौधरी, देवेन्द्र, संगीता गर्ग, नागपाल, शाहरूख, संजय मावी, रविन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, ममता, विनेश, दीप्ति शर्मा, अफशा परवीन, अर्चना चौहान, विमलेश, सुरभि, संसार सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments