ज्ञानपुर (भदोही) : दो वर्षीय प्रशिक्षण व परीक्षा के पश्चात परीक्षा परिणाम का अंक पत्र व प्रमाण पत्र न मिलने से आक्रोशित तृतीय बैच के शिक्षामित्रों ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि डायट की लापरवाही के चलते उनका अंक व प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते उनके भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी के नेतृत्व में दोपहर में डायट पहुंचे शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन किया। श्री मिश्र ने तृतीय बैच में बीटीसी प्रशिक्षण हासिल कर रहे शिक्षामित्रों का दो वर्षीय प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है किंतु अभी तक प्रथम से लेकर चतुर्थ सेमेस्टर तक का न तो अंक पत्र मिल सका है न ही प्रमाण पत्र। आरोप लगाया कि चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम डायट की ओर से आंतरिक मूल्यांकन न भेजे जाने से अपूर्ण है। कहा कि अंक पत्र व प्रमाण पत्र न मिलने से उनके भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया है। अंत में प्रभारी डायट प्राचार्य कल्पना मौर्या को पत्रक सौंपा गया। प्रदर्शन में धीरज पाठक, प्रमोद राय, सीमा सिंह, हसीना बेगम, सतीश चौबे समेत बड़ी संख्या में शिक्षामित्र थे।
No comments:
Write comments