पीलीभीत : परिषदीय स्कूलों के समायोजित शिक्षकों में वेतन भुगतान को लेकर रोष पनप रहा है। समायोजित शिक्षकों ने 28 मार्च को बीएसए दफ्तर में भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। जनपद के परिषदीय स्कूलों में समायोजित शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम से तैनाती दी गई। होली त्योहार से पहले वेतन भुगतान किए जाने के लिए बीएसए समेत अन्य अफसरों को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। वेतन न मिलने से समायोजित शिक्षकों में दिनोंदिन रोष पनपता जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर बीएसए से लेकर कोई भी समायोजित शिक्षकों की बात सुनने को तैयार नहीं है। इसी वजह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। वेतन न मिलने की वजह से होली त्योहार अच्छे ढंग से नहीं मनाया जा सका। जिलाध्यक्ष ने निर्णय लेते हुए कहा कि 28 मार्च से बीएसए दफ्तर पर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। जब तक वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा, विरोध जारी रहेगा। कई ज्ञापन दिए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
No comments:
Write comments