कन्नौज, जागरण संवाददाता : इस बार जिला प्रशासन का जोर परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने पर है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को चरण चरणों में स्कूल चलो अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण कराया जा सके।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के आदेश पर इस बार बेसिक शिक्षा विभाग चार चरणों में स्कूल चलो अभियान चलाएगा। इसमें पहला चरण 30 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद दूसरा चरण एक जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी तरह तीसरा चरण एक नवंबर से 30 नवंबर व चौथा व अंतिम चरण एक जनवरी से 30 जनवरी तक चलाया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों द्वारा जागरूकता रैली, गोष्ठी, घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जाएगा। डीएम के आदेश पर बीएसए ने चार सदस्यीय टीम बनाई है। इसमें समन्वयक समेत प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान व गांव के गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा। इनके सहयोग से क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में पंजीकरण करवाया जाएगा
No comments:
Write comments