जागरण संवाददाता, पीलीभीत : लोक शिक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षाप्रेरकों का नवीनीकरण जल्द हो जाएगा। इस दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए ने डीपीआरओ के माध्यम से सभी प्रधानों को पत्र भेजा है। शिक्षाप्रेरकों का नवीनीकरण हो जाने से लोक शिक्षा केंद्रों पर बेहतर ढंग से पढ़ाई हो सकेगी।भारत साक्षर मिशन योजना के तहत जनपद की 599 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्रों पर नव साक्षरों को साक्षर करने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए शिक्षाप्रेरकों की तैनाती की गई है। इन शिक्षाप्रेरकों का हर साल नवीनीकरण किया जाता है। प्रधान शिक्षाप्रेरकों के नवीनीकरण में रुकावट डाल रहे हैं। शिक्षाप्रेरक संघ भी धरना के माध्यम से नवीनीकरण स्वत: किए जाने की मांग कर चुका है। अब जिले के शिक्षाप्रेरकों का नवीनीकरण अतिशीघ्र हो जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। शिक्षाप्रेरकों का नवीनीकरण हो जाने से लोक शिक्षा केंद्रों पर नव साक्षरों को बेहतर ढंग से शिक्षा मिल सकेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डीपीआरओ के माध्यम से पत्र भिजवाए जा रहे हैं, जिससे शिक्षाप्रेरकों का समय से नवीनीकरण हो सकेगा। नए सत्र से निरक्षरों को साक्षर करने का काम किया जाएगा।
No comments:
Write comments