जागरण संवाददाता, बदायूं : नगर संसाधन केंद्र पर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसमें शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाने व लिखाने के सरल तरीके बता रहे हैं। ताकि दिव्यांग बच्चों की स्थिति, मनोदशा समझकर, उन्हें उसी लिहाज से पढ़ाया जा सका। तीन दिन तक कार्यक्रम चलता रहा। गुरुवार को जब बीएसए प्रशिक्षण की जांच में पहुंचे। तब 29 शिक्षक गैर हाजिर मिले। बीएसए ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ एक दिन की वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है। बहरहाल शिक्षकों अनुपस्थित शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। क्योंकि जब शिक्षक ही प्रशिक्षण जैसे अहम कार्यक्रमों में रुचि नहीं लेते हैं। तब वह विद्यार्थियों को पढ़ाने या फिर उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति में कितनी दिलचस्पी लेते होंगे।1बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण में लापरवाही किसी भी हाल में सहन नहीं है। अनुपस्थित सभी 29 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
No comments:
Write comments