रेवती , बलिया। एमडीएम में गलत तरीके से छात्र
संख्या न बढ़ाने से नाराज प्रधान कलावती
देवी के देवर देवनाथ यादव व पुत्र रितेश यादव
सहित आधा दर्जन लोगों ने सहायक अध्यापक
माधव प्रसाद पर हमला बोल दिया। स्कूल
प्रांगण में सहायक अध्यापक की जमकर
पिटायी करने के बाद हमलावर चले गये। इसकी
जानकारी होते ही सैकड़ों शिक्षक अपने
साथी को लेकर रेवती थाने पहुंच गये। पुलिस ने
इस मामले में सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर
हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर
दिया है। शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत
प्राथमिक विद्यालय छपरा सारिव के सहायक
अध्यापक माधव यादव सोमवार की सुबह लगभग
नौ बजे विद्यालय पहुंचे। इसी बीच उपरोक्त
लोग आकर एमडीएम सूची में 100 अतिरिक्त
बच्चों का नाम बढ़ाने को लेकर माधव पर दबाव
बनाने लगे। शिक्षक का आरोप है कि ऐसा नहीं
करने पर वे लोग आक्रोशित हो गये तथा
विद्यालय के कमरे में ले जाकर पिटायी करना
शुरू कर दिये। इससे भी उन्हें संतोष नहीं हुआ तो
विद्यालय प्रांगण में घसीटते हुए बेरहमी से
पीटा। इससे शिक्षक का दांत टूट गया। घटना
की जानकारी होते ही सैकड़ों शिक्षक पहले
बीआरसी तथा बाद में थाने पर पहुंचकर पुलिस
को तहरीर दिये। इसी बीच प्राथमिक शिक्षक
संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के अलावा
पंकज सिंह व चंद्रभानु सिंह भी थाने पर पहुंचे।
पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर न सिर्फ
देवनाथ , रितेश सहित आधा दर्जन लोगों के
विरूद्ध धारा 147, 323, 332, 325 के तहत
मुकदमा दर्ज किया , बल्कि त्वरित कार्रवाई
करते हुए थानाध्यक्ष उमेश यादव ने आरोपियों
के यहां दबिश भी दी, लेकिन वे फरार होने में
सफल रहे। इस मामले में एसपी मनोज कुमार झा
ने कहा कि उदंडता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
शिक्षक के साथ इस तरह का व्यवहार करना
उचित नहीं है।
No comments:
Write comments