लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ की ओर रविवार को दारूलशफा में बैठक आयोजित कर मृतक आश्रितों के लिए शासनादेश बनाए जाने की मांग की। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद ने संघ के पदाधिकारियों से कहा कि हाल ही में शिक्षक संगठनों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में स्वास्थ्यमंत्री अहमद हसन ने मृतक आश्रितों के लिए शासनादेश बनाकर शिक्षक पद पर नियुक्ति किए जाने का आश्वासन दिया गया था।
बावजूद इसके शासनादेश नहीं बनाया गया। उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा शासनादेश को जल्द लागू न किए जाने व उसमें मृतक आश्रितों की योग्यताओं की अनदेखी किए जाने की दशा में संघ के पदाधिकारी प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगें। बैठक में प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, प्रदेश सचिव पंकज बाजपेई व कोषाध्यक्ष हर्षित अरोड़ा समेत तमाम लोग उपस्थित थे।जागरण संवाददा
No comments:
Write comments