आजमगढ़ : उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक मेहता पार्क में रविवार को आयोजित की गई। इसमें सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने आरटीई एक्ट के तहत रिक्त पदों की भारी संख्या को देखते हुए याचियों को प्राथमिक विद्यालयों में एडहाक पर नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। इस संदर्भ में सभी 2011 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जल्द से जल्द याची बन जाएं। पूर्वांचल प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि अभी टीईटी भाइयों को निदेशालय इलाहाबाद पर धरना प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है। वह लोग रणनीति के तहत कार्यक्रम निर्धारित करेंगे। इसके बाद आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। इस अवसर पर मनोज सिंह, अमित कुमार, अजीत कुमार सिंह, आशीष राय, अवधनाथ, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह, योगेन्द्र यादव, अमित कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुभाष त्रिपाठी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता परशुराम कन्नौजिया व संचालन अवधनाथ सिंह ने किया।टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक को संबोधित करते प्रवीण श्रीवास्तव।
No comments:
Write comments