इटावा, जागरण संवाददाता : प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए एक अप्रैल से चालू हो रहे नये सत्र को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस वर्ष स्कूल चलो अभियान एक बार नहीं बल्कि चार चरणों में चलाया जायेगा। विभाग की कोशिश यह है कि जो भी बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते थे उनको चार चरणों में नामांकित करा कर दाखिला दिलाया जायेगा। ताकि वे शिक्षा से वंचित न रहने पायें।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एक भी च्च्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाये इस कवायद में विभाग ने उक्त अभियान चलाने का फैसला लिया है। योजना के मुताबिक 30 मार्च से 30 अप्रैल तक विभाग पहले चरण में स्कूल चलो अभियान चलायेगा। इसके बाद एक जुलाई से पुन: स्कूल चलो अभियान को गति दी जाएगी। उसके बाद दिसंबर में व फिर जनवरी में यह अभियान चलाया जायेगा। इसी बीच विभाग के शिक्षक मई, जून में हाउस होल्ड सर्वे भी करेंगे। जिसके तहत प्रत्येक घर में च्च्चों की गणना की जाएगी। च्च्चों की गणना के हिसाब से स्कूल में पढ़ने वाले च्च्चों का मिलान किया जायेगा। निर्देश दिये गये हैं कि हाउस होल्ड सर्वे के मुताबिक ही स्कूल के च्च्चों का नामांकन होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। नये सत्र के लिए विभाग ने 30 मार्च को परिषदीय विद्यालयों में उत्सव मनाने का फैसला भी लिया है। जिसके तहत स्कूल के तीन मेधावीच्बच्चों को पुरस्कार दिया जायेगा। ताकिच्बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। इसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों का भी आयोजन होगा जिसमें ग्राम प्रधानों को स्कूली शिक्षा के प्रतिच्बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बुलाया जायेगा। जनपद में अभी तक जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों में बीते सत्र में 1 लाख 24 हजारच्बच्चे नामांकित थे। विभाग का लक्ष्य है कि यह संख्या इस वर्ष बढ़नी चाहिए। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी राजपूत ने बताया कि नये सत्र के लिएच्बच्चों के नामांकित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस वर्ष चार बार स्कूल चलो अभियान चलाया जायेगा। कोशिश होगी कि गांव का कोई भीच्बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाये।
No comments:
Write comments