संसू, गोंडा: एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में सारनाथ में होने वाले महाधिवेशन का मुद्दा छाया रहा। 1रविवार को गांधी पार्क में एसोसिएशन की बैठक में मंडल महामंत्री तिलकराम पासवान ने कहा कि आगामी 8 व 9 अप्रैल को सारनाथ में आयोजित शिक्षक महाधिवेशन में सभी की सहभागिता का आह्वान किया गया। मंडल अध्यक्ष नंद कुमार गौतम ने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक रहने के साथ ही एकजुट रहना होगा। ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक ह्दय नारायण ने सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है कि वर्तमान में एससी एसटी शिक्षक व शिक्षिकाओं का उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष बभनजोत कनिकराम ने महाधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की सहभागिता का आह्वान किया। राजकुमार ने कहा कि केवल बातों के शेर न बनें, धरातल पर कार्य करके दिखावें। बलजीत कनौजिया ने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने मान, सम्मान व स्वाभिमान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संगठन को मजबूत बनाना होगा। जिलाध्यक्ष पाटनदीन आर्य ने कहा कि महाधिवेशन में जिले से सैकड़ों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। बैठक का संचालन श्रवण कुमार ने किया
No comments:
Write comments