कानपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नति पर महीनों से ब्रेक लगा है। इसको लेकर शिक्षक वर्ग में नाराजगी है। शिक्षकों का कहना है कि एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होना है। इसके बावजूद शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर अफसरों को कोई चिंता नहीं है। हालांकि पदोन्नति को लेकर बीते सितंबर माह में प्रक्रिया पूरी करने को विभागीय प्रयास किए गए थे लेकिन तब कुछ शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के चलते प्रक्रिया को रोकना पड़ा। इसके बाद बेसिक शिक्षामंत्री अहमद हसन ने इस समस्या के समाधान के लिए अफसरों को निर्देशित किया। 26 दिसंबर को एक सप्ताह का समय देते हुए बीएसए से कहा नगर और ग्रामीण क्षेत्र में पदोन्नति को लेकर वरिष्ठता सूची तैयार कराएं। इसके लिए चार खंड शिक्षा अधिकारियों की टीमें गठित की गईं। कुछ दिनों पहले कई शिक्षक संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जताई लेकिन अफसरों के कानों पर जूं नहीं रेंगी जो शिक्षक अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, अब उन्हें नये सत्र में कुछ उम्मीदें हैं। उप्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री मुजफ्फर हुसैन का कहना है अफसरों ने अपनी लापरवाही में पिछला सत्र तो बिता दिया
No comments:
Write comments