हाथरस : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक स्तर को सुधारने की जिम्मेदारी ब्लाक सहसमन्वयकों पर है, लेकिन जिले के कई ब्लाक सहसमन्वयक ऐसे हैं जो अपनी जिम्मेदारी को सही तरह से नहीं निभा रहे। जिस कारण बच्चों का शैक्षिक स्तर गिरता जा रहा है। शासन स्तर पर बैठे अधिकारी चाहते है कि बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। ताकि गरीब परिवार के बच्चाें को बेहतर शिक्षा मिलने के बाद वो अपना भविष्य संवार सके। जिले में 1581 विद्यालय है, जिनमें करीब तीन हजार से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात हैं। बताते चले कि ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती है। वही हर विषय का अलग से सहसमन्वयक है। इसकी जिम्मेदारी है कि वो विद्यालयों में जाकर शैक्षिक स्पोर्ट शिक्षकों का करे। ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। लेकिन कई ब्लाक सहसमन्वयक ऐसे है जो अपनी मनमानी करते हैं। विद्यालयों में जाकर वो निरीक्षण करते है और शिक्षकों पर रौब दिखाते है। ऐसे में लगातार विद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। एबीआरसी ब्लाक पर बैठकर अपने जरूरी कार्य निपटाते रहते है। खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से भी एबीआरसी पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।
No comments:
Write comments