बदलापुर (जौनपुर): बदलापुर रसोइया संघ के लोगों ने मंगलवार को अध्यक्ष गुड्डी शुक्ला की अगुवाई में उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। दस सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक एसडीएम ममता मालवीय को सौंपा। सैकड़ों की संख्या में तहसील परिसर में पहुंचे रसोइयों ने संघ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि हम सभी की तैनाती प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गरमागरम पका पकाया भोजन बच्चों को देने के लिए की गई है। जहां हम सभी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। किंतु सरकार हमें हमारा मानदेय नहीं दे रही है। 1जुलाई 2015 से अभी तक मानदेय नहीं मिला है। नौ माह से मानदेय न मिलने पर परिवार भुखमरी के कगार पर है। अगर शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो हम सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। एसडीएम को इस आशय का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सविता, संगीता, मीना, ¨पटू, अमरावती, फूलमती, सुनीता, शकुंतला आदि रही
No comments:
Write comments