बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र से स्कूल चलो अभियान वर्ष में चार बार चलाया जाएगा। इसके लिए शासन से तारीख तय होने के साथ ही जिलास्तर पर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं।
बीएसए पीएन सिंह ने बताया कि नए सत्र में एडमिशन के लिए चार समय नियत किए गए हैं। पहला चरण एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी व गोष्ठियां होंगी। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शिक्षक घर-घर पहुंच बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करेंगे, जबकि दूसरा चरण एक जुलाई, तीसरा दीपावली के बाद और चौथा जनवरी माह में चलाया जाएगा। पहले अभियान को छोड़कर बाकी तीनों के लिए अभी समय सीमा तय नहीं की गई है।
★ अंतिम दिन विद्यालय उत्सव
सत्र का अंतिम दिन 30 मार्च विद्यालय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान को आमंत्रित कर रिजल्ट वितरित करवाया जाएगा।
★ चार बार होंगी परीक्षाएं
परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र से चार बार परीक्षाएं होंगी। अगस्त व अक्टूबर माह में सत्रीय परीक्षा तथा दिसंबर में अर्ध वार्षिक परीक्षा तथा मार्च में वार्षिक परीक्षा होंगी। इन सभी के प्राप्तांक रिजल्ट में दर्ज किए जाएंगे।
No comments:
Write comments