जागरण संवाददाता, शामली : नए शैक्षिक सत्र के तहत शनिवार को डीएम ने शिक्षा विभाग की बैठक ली और जिले में छह से चौदह साल के बच्चों का स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि आने वाली 30 मार्च को विद्यालयों में उत्सव मनाया जाए। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नवीन शिक्षक सत्र एक अप्रैल 2016 से प्रारंभ हो रहा है।इसमें 06 से 14 वर्ष के समस्त बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन विद्यालयों में कराने एवं पूरे वर्ष उन्हें नियमितं रूप से विद्यालय भेजे जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 मार्च व 30 अप्रैल की अवधि में जनपद में स्कूल चलो अभियान संचालित किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजदेव सिंह ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा से वंचित मलिन बस्तियों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन ईंट भट्टों पर रहने वाले बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए और प्रत्येक वर्ग के बच्चे को स्कूल में लाने के लिये जन प्रतिनिधियों एवं सभी स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। बीएसए ने कहा कि बच्चों का नामांकन स्कूल में सुनिश्चित करने के लिये अन्य सरकारी विभागों से समन्वय कर अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सहयोग लिया जाए। बैठक में एबीएसए योगेश गुप्ता, डीसी सुभाष, डीसी सुधीर कुमार सहित अध्यापकगण आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments