बांदा : परिषदीय शिक्षकों ने आयुक्त व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में कहा कि नियमों की दुहाई देने वाले व पारदर्शिता न्यायपूर्वक कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति में घालमेल किया जा रहा है। कई वर्षों बाद पदोन्नति सूची जारी की गई है। इसमें भी 123 पदों के सापेक्ष 56 पद पर प्रमोशन किया जा रहा है। 123 पदों के अनुमोदित प्रमोशन का अर्थ 123 प्रमोशन करना है न कि 123 वरिष्ठता क्रमांक। इसमें 67 अनर्ह शिक्षक शामिल है। इन्हें हटाकर प्रमोशन किया जाना चाहिए। अनर्ह शिक्षकों में कई स्थानान्तरित व सेवानिवृत्त 31 मार्च को हो रहे हैं। ऐसे में 28 को होने वाली काउंसलिंग निरस्त की जाए।बांदा : परिषदीय शिक्षकों ने आयुक्त व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में कहा कि नियमों की दुहाई देने वाले व पारदर्शिता न्यायपूर्वक कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति में घालमेल किया जा रहा है। कई वर्षों बाद पदोन्नति सूची जारी की गई है। इसमें भी 123 पदों के सापेक्ष 56 पद पर प्रमोशन किया जा रहा है। 123 पदों के अनुमोदित प्रमोशन का अर्थ 123 प्रमोशन करना है न कि 123 वरिष्ठता क्रमांक। इसमें 67 अनर्ह शिक्षक शामिल है। इन्हें हटाकर प्रमोशन किया जाना चाहिए। अनर्ह शिक्षकों में कई स्थानान्तरित व सेवानिवृत्त 31 मार्च को हो रहे हैं। ऐसे में 28 को होने वाली काउंसलिंग निरस्त की जाए।
No comments:
Write comments