संवादसूत्र, बलरामपुर : एसोसिएशन द्वारा की जा रही पुरानी पेंशन नीति के समर्थन में शिक्षक एक अप्रैल को काली पट्टी बांध कर स्कूल में काला दिवस मनाते हुए शिक्षण कार्य करेंगे। यह बातें विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने रविवार को नार्मल स्कूल में पदाधिकारियों से कही। कहा कि पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, केरल सहित कई प्रदेशों में शिक्षकों के लिए अभी भी पुरानी पेंशन नीति लागू है, लेकिन प्रदेश की सपा सरकार इस नीति को समाप्त कर परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है। एसोसिएशन इसको बिलकुल बर्दास्त नहीं करेगा। संघ इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। जिलामंत्री चंद्रेश मिश्र ने कहा कि जब एक बार चुने जाने से सांसद व विधायकों को आजीवन पेंशन मिलने लगता है तो शिक्षकों के साथ यह भेद भाव क्यों किया जा रहा है। बताया कि एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन शिक्षक काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करने के बाद अपराह्न् दो बजे कलेक्ट्रेट में पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन नीति की मांग के समर्थन में एक अप्रैल को बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे जिससे सरकार पर इसे लेकर दबाव बनाया जा सके
No comments:
Write comments