सरकार की संवेदनहीनता से उपजा रोष, अनुदेशक अपने नियुक्तिपत्र जलाकर नहीं मनाएंगे होली, मांगे न माने जाने से लगातार अनशन पर बैठे अनुदेशकों में निराशा।
25 फरवरी से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन के सदस्यों ने काली होली मनाई। अनुदेशक शिक्षकों ने पहले अपनी डिग्रियों को जलाया फिर उसकी राख से होली खेली। असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने कहा कि वे अनुदेशक शिक्षकों के स्थायी समायोजन की मांग कर रह हैं, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। तेजस्वी ने बताया कि उनका बेटा सांस की बीमारी के कारण फैजाबाद के अस्पताल में 15 दिन से भर्ती है। चित्रकूट से आईं ममता विश्वकर्मा की माता का निधन हो चुका है और पिता नि:शक्त हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की देखभाल में उनके गहने तक बिक चुके हैं।
No comments:
Write comments