बदायूं हिन्दुस्तान संवादबेसिक स्कूलों के बच्चों को इसबार भी भीषण गर्मी में राहत नहीं मिलनेगी। जिले के अधिकांश प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में न ही पंखे लगे हैं और न ही बिजली लाइन डाली गई हैं।सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के 1279 स्कूलों में बिजली के कनेक्शन इसलिए लिए गए थे कि गर्मियों में बच्चे पंखे की हवा में सुकून की पढ़ाई कर सकें मगर स्कूलों में बिजली कनेक्शन तो है, लेकिन लाइन गायब है। वहीं जहां बिजली चल रही है तो वहां पंखे गायब हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बेसिक विद्यालयों में 300 रुपये प्रति महीने के हिसाब बिजली की बिल दिया जाता है। ऐसे में एक विद्यालय का एक साल का 3600 रुपये बनता है। वहीं 1279 स्कूलों का एक साल का बिल 46 लाख रुपये होता है। वर्ष 2011 से बिजली के लिए शासन ने कोई बजट नहीं दिया है। चार साल से बिजली का बिल पेंडिंग है।
No comments:
Write comments