आजमगढ़ ’ निज संवाददाताहर वर्ष रसोइयों की नियुक्ति, ग्यारह माह के काम के बदले दस माह का मानदेय समेत पांच सूत्री मांगो को लेकर मध्याह्न् भोजन रसोइयां आंदोलित है। सोमवार से अखिल भारतीय मध्याह्न् भोजन रसोइयां महासंघ के बैनर तले मेहता पार्क में बेमियादी धरना-प्रदर्शन का आगाज हुआ। जिसमें सैकडो की संख्या में रसोइयों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गौतम ने कहा परिषदीय विद्यालयों पर बच्चों के लिए मध्याह्न् भोजन बनाने के लिए रसोइयो की तैनाती की गई है। एक तो मात्र एक हजार रुपये का मानदेय दिया जाता है तो वहीं हर सत्र में नौकरी जाने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही नियमावली में शामिल पाल्य की अनिवार्यता भी रसोइयों के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहे है। पांच सूत्री मांगों को लेकर संगठन काफी दिनों से आंदोलित है। गत लोक सभा चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार ने रसोइयो की मांगे पूरी करने का वादा किया था। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने स्वयं इसमे पहल करने की बात कही थी, लेकिन चुनाव को बीते डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया और सबकुछ जस का तस पड़ा हुआ है। मंडल अध्यक्ष गोरखपुर केवेंद्र सिंह ने कहा सरकार आश्वासन तो देती है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं करती है और परेशानी रसोइयो को उठानी पड़ रही है। जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो संगठन धरना-प्रदर्शन के साथ ही भूख हड़ताल व आमरण अनशन तक करेगा। इस अवसर पर राजेश कुमार आर्य, उषा देवी, संगीता यादव, पूजा रावत, राजेंद्र प्रसाद, लीलावती देवी, संध्या भारती, सरीफा, रंजना सिंह, गुड्डी शुक्ला, सुरेंद्र राजभर समेत पूरे पूर्वाचल से आई रसोइया शामिल रही।
No comments:
Write comments