संवादसूत्र, बलरामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों की शिक्षा के प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं। इसके चलते सूबे के जंतु उद्यान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद भी नगर क्षेत्र में संचालित प्राथमिक विद्यालय पहलवारा दो शैक्षिक सत्रों से मोहल्ले के शिव मंदिर परिसर में ही चल रहा है। जनवरी 2015 में हुई शीत कालीन छुट्टियों के दौरान पहलवारा मोहल्ले में किराए के भवन में संचालित प्राथमिक विद्यालय पहलवारा भवन के अभाव में बगल में बने शिव मंदिर के परिसर में संचालित होने लगा था। इसी बीच में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने सूबे के जंतु उद्यान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव से मुलाकात कर विद्यालय के लिए भवन का निर्माण कराने का निवेदन किया। जिससे बच्चे मंदिर को छोड़ कर अपने भवन में बैठकर पड़ाई कर सकें, लेकिन राज्यमंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखे जाने के एक वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी स्थिति जस-की-तस बनी हुई है। विद्यालय में कुल 124 बच्चे नामांकित है ऐसे में स्कूल में तैनात अकेली शिक्षिका प्रधानाध्यापक शैलजा सिंह पूरे दिन इन बच्चों की उपस्थिति लेने व उनके लिए मध्याह्न् भोजन आदि की इंतजाम करने में ही लगी रहती हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस संबंध में मेरे द्वारा भी विभागीय अधिकारियों को कई पत्र लिखा गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालय का भवन निर्माण कराने के संबंध में अबतक कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गई है। नगर के पहलवारा मुहल्ले में स्थित शिव मंदिर में पढ़ाई करते प्राथमिक विद्यालय पहलवारा के छात्रविद्यालय के मंदिर में संचालित होने के संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। राज्यमंत्री द्वारा विद्यालय निर्माण के लिए पत्र भेजे जाने के संबंध में मुङो कोई जानकारी नहीं है। जल्दी ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर विद्यालय निर्माण की लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments