पदोन्नति में आरक्षण बहाल किए जाने समेत दस सूत्री मांगों को लेकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ ने बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया।
इस दौरान सभी ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना है कि मांग पर जल्द कोई निर्णय नहीं आया तो वह कार्य बहिष्कार कर जोरदार आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।महासंघ के संयोजक डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि शिक्षकों को पदावनत किया जाना कतई उचित नहीं है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पदोन्नत किए गए शिक्षकों का वेतन मान 17140 रुपए -18140 रुपए किए जाने की भी मांग उठाई।
वहीं भीष्म पाल सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के छात्र- छात्रओं के लिए छात्रवृत्ति पुन: शुरू किए जाने की मांग उठाई। दिन भर चले प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को देकर शिक्षकों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान अमृतलाल गौतम, राजाराम पाल, राजीव गौतम आदि शिक्षक शामिल रहे।
No comments:
Write comments