स्वच्छता व मिड डे मील का जाना सच
संवादसूत्र, पयागपुर: मंगलवार को पयागपुर तहसील दिवस में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बेहनपुरवा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिवेश, स्वच्छता और मध्याह्न भोजन का हाल देखा और बच्चों से विभिन्न विषयों के संबंध में न केवल पूछताछ की, बल्कि एक कुशल शिक्षक की भांति पढ़ाया भी। निरीक्षण के दौरान 212 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 127 बच्चे उपस्थित मिले। मध्याह्न भोजन भी मीनू के अनुसार मिला। बच्चों के जवाब से बीएसए संतुष्ट दिखे। उनके साथ बीईओ वीरेंद्रनाथ द्विवेदी ने भी पठन-पाठन की जानकारी ली।संवादसूत्र, पयागपुर: मंगलवार को पयागपुर तहसील दिवस में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बेहनपुरवा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिवेश, स्वच्छता और मध्याह्न भोजन का हाल देखा और बच्चों से विभिन्न विषयों के संबंध में न केवल पूछताछ की, बल्कि एक कुशल शिक्षक की भांति पढ़ाया भी। निरीक्षण के दौरान 212 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 127 बच्चे उपस्थित मिले। मध्याह्न भोजन भी मीनू के अनुसार मिला। बच्चों के जवाब से बीएसए संतुष्ट दिखे। उनके साथ बीईओ वीरेंद्रनाथ द्विवेदी ने भी पठन-पाठन की जानकारी ली।
No comments:
Write comments