मथुरा: बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधान लिपिक कुंज बिहारी को एंटी करप्शन द्वारा रंगे हाथ 15 मार्च को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इस कार्रवाई से कार्यालय में सन्नाटा है। कोई लिपिक छुट्टी पर है, तो कोई छुट्टी मांग रहा है। प्रधान लिपिक के जेल जाने से खाली चल रहे पटल पर भी अन्य किसी लिपिक की तैनाती अब तक नहीं की गई है।बीएसए कार्यालय में एंटी करप्शन की कार्रवाई से कर्मचारी सहमे-सहमे कार्य कर रहे हैं। कुछ कर्मचारी अभी छुट्टी से नहीं लौटे हैं, तो कुछ अपना पटल और ट्रांसफर कराने की जुगाड़ में हैं। कर्मचारियों को डर है कि अगर किसी को परेशान किया या कार्य नहीं किया, तो पीड़ित कार्रवाई करा सकता है। विभाग में कई कर्मचारी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित भी हो चुके हैं। बता दें कि 15 मार्च से ही रिश्वत लेने के आरोपी प्रधान लिपिक कुंज बिहारी अभी जेल में हैं। उधर, बीएसए एके सिंह ने बताया कि अभी एंटी करप्शन द्वारा किसी कार्रवाई का पत्र नहीं आया है। उच्च अधिकारियों को इस कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा
No comments:
Write comments