संवादसूत्र, बलरामपुर : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन कर प्रभारी जिलाधिकारी को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। रसोइयों के निजी खाते में मानदेय का भुगतान करने सहित पांच प्रमुख मांगों को लेकर रसोइयों ने एक दिवसीय धरना दिया। 1राष्ट्रीय मध्याह्न् भोजन रसोइया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन सेन सिंह ने कहा कि रसोइयों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की जाती है। कार्यरत रसोइयों की चयन प्रक्रिया निरस्त करते हुए कार्यरत रसोइयों का ही नवीनीकरण करने की मांग की जा रही है। रसोइयों का बढ़ा हुआ मानदेय तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। सभी रसोइयों की सेवा नियमावली बनाई जाए। इन मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया है। मांगे पूरी होने तक कई चरणों में आंदोलन करना होगा। इसके लिए सभी तैयार रहे। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव ने कहा कि स्कूलों में कार्यरत रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदूर से भी बदत्तर है। इनके काम की भी सुरक्षा नहीं है। राजनीतिक द्वेष भाव से रसोइयों को हटा दिया जाता है। इसे समाप्त किया जाए। सभा के पश्चात प्रभारी जिलाधिकारी, एडीएम शिवपूजन को ज्ञापन दिया। इस मौके पर ओमप्रकाश, राम तीरथ, सीतापती, वंशराम, मंदाकिनी शुक्ला, मंजू मिश्र, बीना पाठक, राजपति, मिथलेश कुमारी आदि मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन करतीं रसोइया जागरण
No comments:
Write comments