संवादसूत्र, बाराबंकी : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक बढ़ाएंगे। इसके लिए बकायदा स्वयं सेवकों के साथ बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें रणनीति तैयार की गई। बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। 1नवीन शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हे। स्कूलों में बच्चों को कैसे बढ़ाया जाए और इसके लिए नेहरू युवा केंद्र की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए बुधवार को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें यह तय हुआ कि अध्यापकों का साथ नेहरू युवा केंद्र में स्थापित युवा और महिला मंडलों के स्वयं सेवक देंगे। गांव-गांव जाकर स्कूलों चलो अभियान को धार दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने कहा कि एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की शुरूआत कर दी जाएगी। जिसमें अध्यापक पंजीकृत बच्चों के साथ गांवों में रैली निकाल कर अभिभावकों को जागरूक करेंगे।1 इस सत्र में स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक बढ़ानी हैं। बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक प्रदीप सिंह ने कहा कि मंडलों के स्वयं सेवक गांव-गांव जाकर उन बच्चों को चिन्हित करेंगे जो पढ़ने नहीं जा रहे है। इसके अलावा इन बच्चों के माता-पिता से भी बात करेंगे और जागरुक करेंगे कि बच्चों को गांव में घूमाने से कोई मतलब नहीं है, इनका यह भविष्य खराब कर रहे हैं। अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही बच्चों का पंजीकरण भी कराएंगे।
No comments:
Write comments