हल्दी थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पूड़ी-सब्जी खाने से बीमार 125 बच्चों के मामले में पुलिस ने शनिवार की देर शाम प्रधानाध्यापक व प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर, जिला अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों की हालत ठीक होने पर उन्हें उनके घर भेज दिया गया। गांव के ही संजय भारती द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक प्रतिभा उपाध्याय, सहायक शिक्षक देवेंद्र प्रसाद, अनुराधा, भोला भारती, प्रेरक दिलीप राम, रसोइया ललिता देवी, गीता, रंजू व प्रधान लक्ष्मी देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। थाना इंचार्ज सुरेश सिंह ने बताया कि खाद्य पदार्थ के नमूने को सील बंद कर जांच के लिए भेजा गया है। उधर, बच्चों के स्वस्थ होने के बाद भी मिड डे मील को लेकर लोग सशंकित हैं।
No comments:
Write comments