बलिया : परिषदीय शिक्षा का सच जानने निकले बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश सिंह ने शिक्षा क्षेत्र नगरा व सीयर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना अनुपस्थित नौ अध्यापकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोकने का आदेश दिया वहीं विद्यालय चहारदिवारी निर्माण में अनियमितता मिलने से संबद्ध प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए विद्यालय का चार्ज उसी विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक को देने का निर्देश दिया। बीएसए ने इस दौरान चेतावनी दी कि विद्यालय से अनुपस्थित रहने वालों के साथ अब सख्ती से विभाग निपटेगा और उनके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा का निरीक्षण किया तो यहां सात अध्यापक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। शिक्षा क्षेत्र सीयर के तिरनई बड़ेहरा विद्यालय के निरीक्षण में मिला कि वहां प्रअ वासुदेव यादव हस्ताक्षर बनाकर गायब थे तथा सहायक अध्यापक मुर्सरत अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय सहिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदयभान पाण्डेय को हटाकर विद्यालय का चार्ज मृत्युंजय तिवारी को देने का निर्देश दिया। बीएसए ने निरीक्षण में पाया कि विद्यालय की रंगाई-पोताई भी नहीं हुई है और चहारदिवारी निर्माण में काफी अनियमितता है। चहारदिवारी निर्माण में अनियमितता की जांच त्रिस्तरीय समिति से कराने का आदेश देते हुए जांच रिपोर्ट आने तक उदयभान पाण्डेय का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
No comments:
Write comments