बरहनी (चंदौली) : अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को 2016 की वार्षिक परीक्षा बोर्ड के समान देनी होगी। यह परीक्षा उनके लिए लोहे का चना चबाने के समान होगी। परीक्षा 14 से 21 मार्च के मध्य होगी। इसके लिए सारी तैयारियां युद्धस्तर पर पूर्ण की जा रही है। इस नकल विहीन परीक्षा की सुचिता बनाए रखना सभी विद्यालयों को अनिवार्य है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की यह परीक्षा अग्नि परीक्षा देने के समान होगी। शासन के निर्देशानुसार पहली बार शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के कक्षा दो से पांच व जूनियर विद्यालय के कक्षा छह से आठ तक 2016 की परीक्षा बोर्ड के सरीखे कराई जाएगी। इसके लिए प्रेस में प्रश्न पत्र का छपना, कपियों का बनना जारी है और नकल विहीन परीक्षा की हर तैयारियां पूर्ण की जा रही है। परीक्षा में आधे घंटे पहले विद्यालयों पर प्रबंध समिति की निगरानी में प्रश्न पत्र व कापी का बंडल खोला जाएगा। जो छात्र-छात्रओंमें वितरण किया जाएगा और इसी पर छात्र-छात्र परीक्षा देंगे। 14 से 21 मार्च के बीच होने वाली परीक्षा में जहां जिले से कुल प्राथमिक के एक लाख 26 हजार व जूनियर विद्यालय के 54 हजार बच्चे परीक्षा देंगे।
No comments:
Write comments