जागरण संवाददाता, महराजगंज: यूं तो भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सुर्खियों में रहा बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर चर्चा में आ गया। एरियर के नाम पर घूस न देने पर शिक्षक को पीटने तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा व प्रभारी बीएसए में झड़प की आंच से कार्यालय पहले से ही तप रहा था, कि अब एक और नया प्रकरण विभाग के गलियारे में गूंजने लगा। शिक्षा माफिया से मेल कर बैक डेट में नियुक्ति के लिए खेल खेला जा रहा है। निरस्त नियुक्ति पत्र के सवा तीन माह बाद भी फर्जीवाड़ा के ठेकेदारों ने नौकरी के लिए जुगाड़ लगा रही प्रशिक्षु शिक्षिकाओं से मोटी रकम डिल कर ज्वाइनिंग के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं। 1खबर के मुताबिक प्रथम व द्वितीय बैच की प्रशिक्षुओं को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति दी गई।1 इसमें मिठौरा बीआरसी अंतर्गत स्थित दो विद्यालयों क्रमश: प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय नाथनगर द्वितीय में शिक्षिकाओं को तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। सात नंवबर को जारी नियुक्ति पत्र में आदेशित किया गया था कि अगर 22 नवंबर 2015 तक संबंधित विद्यालयों पर कार्यभार नहीं ग्रहण किया गया, तो नियुक्ति स्वत: निरस्त मानी जाएगी। बावजूद दोनों शिक्षिकाओं ने ज्वाइन नहीं किया। अब मजे की बात यह है कि सवा तीन माह बाद इन शिक्षिकाओं की नींद टूटी और विद्यालयों पर ज्वाइनिंग के लिए जुगाड़ में जुट गईं।1 इस काम को अंजाम तक पहुंचाने में शिक्षा विभाग से जुड़े रैकेट सक्रिय हो गए और लाखों की डिल कर ज्वाइन कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिये हैं। खबर का भांडा तब फूटा जब डिल में कमीशन को लेकर परसेंटेज की बात बंद कमरे से बाहर आ गई। अधिकारी भी हरकत में आए और प्रधानाध्यापकों को आनन फानन में ज्वाइनिंग न कराने का निर्देश जारी किए।वे इस तरह के किसी भी शिक्षिकाओं को कार्यभार नहीं ग्रहण कराएंगे। धर्मेंद्र पाल1खंड शिक्षा अधिकारी, मिठौरा।निरस्त नियुक्ति पत्र पर पुन नौकरी हथियाने की कोशिश करने तथा नियम विरुद्ध इस कार्य को अंजाम देने के फिराक में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। फर्जीवाड़ा करने वालों को कभी नहीं बख्शा जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की भी कार्यवाही की जाएगी।सुनील कुमार श्रीवास्तवजिलाधिकारी।
No comments:
Write comments